31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी के क्षेत्र में ये अनोखा योगाभ्यास, दिया संदेश वायु प्रदूषण से निबटे बिना योग हो सकता है घातक, देखें तस्वीरों में…

गंगा किनारे वायु प्रदूषण से आगाह करने को मास्क पहन किया योगाभ्यास, स्वच्छ हवा कार्यक्रम जल्द लागु करने की मांग।

3 min read
Google source verification
वाराणसी में कुछ ऐसे हुआ योगाभ्यास

विश्व योगा दिवस के अवसर पर क्लाइमेट एजेंडा द्वारा वाराणसी में गंगा किनारे शिवाला घाट पर आयोजित इस योगाभ्यास में शामिल सभी नागरिकों ने दिन प्रतिदिन बढ़ते वायु प्रदूषण और मनुष्य के श्वसन तंत्र के माध्यम से स्वास्थ्य पर पड़ते घातक असर के प्रति ध्यान आकृष्ट कराने के लिए मास्क पहन कर योगाभ्यास किया। बनारस के साथ साथ बंगलूरू, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई में भी यह कार्यक्रम एक साथ आयोजित किया गया।

वाराणसी में कुछ ऐसे हुआ योगाभ्यास

वायु प्रदूषण से बचते हुए मास्क पहन कर किये गए इस अनूठे आयोजन के बारे में क्लाइमेट एजेंडा की मुख्य अभियानकर्ता एकता शेखर ने बताया “योग वास्तव में हमारे शरीर को स्वस्थ रखने वाला व्यायाम है। विज्ञान ने भी विभिन्न आसनो को शारीरिक क्षमता वृद्धि के लिए काफी मददगार माना है। लेकिन, बनारस सहित पूरे पूर्वांचल में जिस प्रकार वायु प्रदूषण की स्थिति काफी घातक स्तर पर जा पहुच गई है, उसमे खुली हवा में योग करना स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

वाराणसी में कुछ ऐसे हुआ योगाभ्यास

बढ़ते वायु प्रदूषण के इस दौर में, इस समस्या का व्यापक समाधान दिए बगैर सरकारों द्वारा योग को बढ़ावा देना दर असल वायु प्रदूषण की समस्या को नजरअंदाज करने जैसा है।” एकता शेखर ने कहा कि सरकार को राष्ट्रीय स्वच्छ हवा कार्यक्रम को जल्द से जल्द और मजबूत इरादों के साथ शुरू करना चाहिए, अन्यथा काफी देर हो जाएगी।

वाराणसी में कुछ ऐसे हुआ योगाभ्यास

बनारस शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं श्वसन रोग विशेसग्य डॉ आरएन वाजपेयी ने बताया “योग के दौरान हमारा शरीर वायु की अधिकतम मात्रा ग्रहण करता है. ऐसे में, ऑक्सीजन के साथ प्रदूषण के घातक कण भी नाक के रास्ते फेफड़े तक पहुंचाने में कामयाब हो जाते हैं, फिर यह नुकसान पहुंचाने वाले कण हमारे रक्त में घुल कर घातक बीमारियों का शिकार बनाते हैं। योग के महत्व पर बिना सवाल उठाए यह जरूर सोचना होगा कि प्रदूषित हवा में की जाने वाली गतिविधि हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाती है।”

वाराणसी में कुछ ऐसे हुआ योगाभ्यास

योग प्रशिक्षक योगेश चन्द्र गुप्ता ने बताया “योग मुख्य रूप से श्वसन आधारित व्यायाम है। इसका अभ्यास मानव शरीर में प्राणवायु का संचार करता है। लेकिन, प्राणवायु में जब अधिकांश मात्रा में पार्टिकुलेट मैटर पीएम 10 व पीएम 2.5 घुल चुके हों, तो ऐसे में पहले हवा को स्वच्छ करने के लिए ठोस कदम उठाया जाना चाहिए। मास्क पहन कर योगा करने की वजह यही है की हम सरकारों और जनता का ध्यान इस ओर खीचना चाहते हैं।”

वाराणसी में कुछ ऐसे हुआ योगाभ्यास

इस कार्यक्रम में फादर आनंद, मुकेश झांझरवाला, मुकेश उपाध्याय, डा इंदु, विशाल त्रिवेदी, दिवाकर, शाइस्ता, नेहा, महिमा, खुशबू, रवि, नरेन्द्र, विवेक, आकाश, सूर्य, सौरभ यादव, ओम प्रकाश, सानिया अनवर, रितेश समेत सैकड़ों लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम का समापन प्रेरणा कला मंच के गीत से किया गया.