15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये थी दुनिया की सबसे बुरी परमाणु आपदा, PHOTOS में देखें यह भयानक हादसा

चेरनोबिल का हादसा ऐसा था कि 1000 टन की छत तक उड़ गई।

2 min read
Google source verification
Chernobyl disaster

सोवियत यूनियन में 1970 में एक न्यूक्लियर पावर प्लांट को बनाने की तैयारी हो रहा था, लेकिन 26 अप्रैल 1986 के बाद वह इलाका भूतों का बन गया। हम बात कर रहे हैं चेरनोबिल हादसे की।

Chernobyl accident

चेरनोबिल का हादसा ऐसा था कि 1000 टन की छत तक उड़ गई। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर वह भयानक हादसा हुआ कैसे? चेरनोबिल में चार रिएक्टर्स लगे हुए थे। ये चार रिएक्टर्स कम से कम 1000 मेगावॉट की बिजली पैदा करते थे।

Ukrainian Soviet Socialist Republic

चेन रिएक्शन को कंट्रोल करने के लिए तब यहां ग्रेफाइट और पानी का इस्तेमाल किया जाता था। 26 अप्रैल 1986 की सुबह चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा प्लांट के चौथे रिएक्टर में गड़बड़ी होने लगी।

steam explosion

इसके बाद रिएक्टर को बंद करने में 20 सेकंड का समय था। लेकिन उसके बंद होने के 7 सेकंड में ही ज़ोरदार बिजली चमकी जिसके बाद रासायनिक विस्फोट शुरू हो गए। विस्फोट इतना भयंकर था कि प्लांट की 1000 टन की छत भी उड़ गई।

USSR and other European countries

रिएक्टर में हुए विस्फोट से 31 लोग तुरंत ही मारे गए। विस्फोट के बाद रिएक्टर में मौजूद 190 टन यूरेनियम डायऑक्साईड का चार प्रतिशत हिस्सा हवा में फैल गया। विस्फोट के बाद भी रेडिएशन हवा में फैला जिससे कई सालों तक आसपास के लोगों का स्वास्थ ख़राब रहा।