12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर्स हमेशा घटिया हैंडराइटिंग में ही क्यों लिखते हैं, वजह जान उड़ जाएगा दिमाग का फ्यूज़

एक सर्वे में मालूम हुआ कि डॉक्टरों की घटिया हैंड राइटिंग के पीछे उनकी पढ़ाई ही होती है।

2 min read
Google source verification
doctor

नई दिल्ली। एक इंसान डॉक्टर बनने के लिए कितनी पढ़ाई-लिखाई करते हैं, लेकिन फिर भी उनकी हैंड राइटिंग इतनी घटिया होती है। आपने कभी इस बात पर गौर किया है, कि लगभग सभी डॉक्टरों की हैंड राइटिंग इतनी खराब क्यों होती है। अगर नहीं तो चिंता मत कीजिए आज हम आपके सामने डॉक्टरों का एक-एक कच्चा-चिट्ठा खोल कर रखने वाले हैं। उससे पहले आपको एक आंकड़े के बारे में बता दें कि हर साल डॉक्टरों की घटिया हैंड राइटिंग की वजह से औसतन 7 हज़ार लोगों की मौत हो जाती है।

doctor

एक सर्वे में मालूम हुआ कि डॉक्टरों की घटिया हैंड राइटिंग के पीछे उनकी पढ़ाई ही होती है। कई डॉक्टरों से की गई बातचीत में उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्हें जल्दी-जल्दी लिखने की आदत हो जाती है। जिसकी वजह से उनकी हैंड राइटिंग बद से बद्तर होती चली जाती है। और यह बिल्कुल स्वाभाविक है कि जल्दी-जल्दी लिखने की वजह से अच्छी से अच्छी हैंड राइटिंग भी कबाड़ा हो जाती है। इसके अलावा कई डॉक्टर्स अपना समय बचाने के लिए भी गंदी हैंड राइटिंग में प्रिस्क्रिप्शन लिखते हैं।

doctor

गंदी राइटिंग में लिखे जाने वाले प्रिस्क्रिप्शन की वजह से जब वह पर्ची मेडिकल स्टोर पर पहुंचता है तो दुकानदार को भी डॉक्टरों की हैंड राइटिंग समझ में नहीं आती है और वे एक अंदाज़े से ही दवाइयां दे देते हैं। जिसकी वजह से कई बार मरीज की मौत भी हो जाती है। इसके अलावा सर्वे में डॉक्टरों ने बताया कि यदि एक आम इंसान भी बहुत जल्दी में कुछ लिखे तो उसे भी डॉक्टरों की हैंड राइटिंग आसानी से समझ में आ जाएगी।