11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इस फाउंटेन को देखने दूर-दूर से आते हैं लोग, पानी की जगह बहती है शराब लोग फ्री में…

आपने भी आज तक कई फाउंटेन देखे होंगे। सबकी डिज़ाइन अलग होती है लेकिन सबमें एक बात सामान्य होती है वह है पानी।

2 min read
Google source verification
wine

किसी भी घर या जगह पर फाउंटेन लगा देने से उसकी खूबसूरती बढ़ जाती है। फाउंटेन की लाइटनिंग और उसकी बनावट अलग-अलग तरह से होती है।

wine Italy

आपने भी आज तक कई फाउंटेन देखे होंगे। सबकी डिज़ाइन अलग होती है लेकिन सबमें एक बात सामान्य होती है वह है पानी। आज हम आपको एक ऐसे फाउंटेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें से पानी नहीं वाइन निकलती है।

fountain

24 घंटे इस फाउंटेन से रेड वाइन निकलती रहती है। इस बात पर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है। ऐसा फाउंटेन है इटली में।

wine fountain italy

ऐसा फाउंटेन है इटली में। इस फाउंटेन की खास बात यह है कि इस फाउंटेन से विजिटर्स मुफ्त में वाइन लेकर पी सकते हैं।

fontana del vino

दुनियाभर में यह फाउंटेन अपनी इसी खासियत के लिए मशहूर है। 'Fontana del Vino' नाम के इस फाउंटेन इटली के अबरुज्जा शहर में स्थित है।