
maarpit
पीलीभीत। गन्ना पर्ची सट्टा बंद करने को लेकर गए किसानों की शिकायत सुनकर समाधान करने पहुंचे गन्ना समिति चेयरमैन रचित अग्रवाल अग्रवाल की सीजनल लिपिक वीरपाल से कहासुनी हो गई। धीरे धीरे बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। गन्ना समिति के चेयरमैन ने सीजनल लिपिक के साथ मारपीट की। वीरपाल का कहना है कि वे दलित जाति से हैं। इस बीच चेयरमैन ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और सरेआम बेज्जत किया।
ये था मामला
दरअसल गन्ना किसान आजकल पर्ची के लिए परेशान घूम रहे हैं। उन्हें पर्ची नहीं मिल पा रही है और सर्वे के नाम पर सट्टा बंद कर दिया गया है। इसके कारण खेतों में खड़ा गन्ना सूखने लगा है। गन्ना किसान पर्ची की समस्या को लेकर गन्ना समिति गए और वहां किसानों ने अपनी समस्या चेयरमैन रचित अग्रवाल को बतायी। चेयरमैन किसानों के साथ सचिव से मिलने गए तो कार्यालय में सचिव के न मिलने पर किसान हंगामा काटने लगे। इसी बीच कार्यालय में बैठे सीजनल बाबू वीरपाल की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। बात इतनी बढ़ गयी कि चेयरमैन रचित अग्रवाल ने बाबू को पकड़कर उसे पीटना शुरू कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी। इसको लेकर बाबू वीरपाल ने चेयरमैन रचित अग्रवाल और उनके साथियों के खिलाफ सुनगढ़ी थाने में तहरीर दी है।
ये कहना है सीजनल बाबू का
पीड़ित बाबू का कहना है कि वे सचिव के साथ किसी काम से बैठे हुए थे। तभी पीछे से चेयरमैन रचित अग्रवाल आए और गाली गलौज करने लगे। उस दौरान वीरपाल ने उन्हें रोका और उनके अधिकारी से बात करने के लिए कहा। उसके बाद वे अपने कक्ष में जाकर बैठ गए। वीरपाल का कहना है कि कुछ देर बाद चेयरमैन भीड़ के साथ उनके कक्ष में घुसे और सबने मिलकर मारा। उनका कहना है कि चेयरमैन ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और सबके बीच बेज्जत किया। उनका कहना है कि घटना के बाद वे अधिकारी के विरुद्ध तहरीर देने सुनगढ़ी थाने पहुंचे और तहरीर दी। उसके बाद एसएचओ ने जांच की बात कही, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने चेयरमैन रचित अग्रवाल की गिरफ्तारी की मांग की ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
Published on:
04 May 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
