7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश सरकार की ईमानदारी की पोल खोलती VIDEO देखें 

उत्तम प्रदेश में रिश्वत देकर अपना भविष्य सुनहरा बना रहे युवा। 

2 min read
Google source verification

image

Sudhanshu Trivedi

Oct 26, 2016

CM Akhilesh Yadav

CM Akhilesh Yadav

पीलीभीत. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश को उत्त्म प्रदेश बनाने का दावा करते हैं। भ्रष्टाचार को समाप्त कर सुशासन लाने का दंभ भरते हैं और युवाओं को सुनहरे भविष्य का सपना दिखाते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री के दावे में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा इस वीडियो को देखने के बाद हो जाएगा।

तहसीलों में खुलेआम हो रहा भ्रष्टाचार
उत्तर प्रदेश में रिश्वतखोरी कितनी चरम सीमा पर है यह हम आज आपको लाइव दिखाते हैं। नीचे से लेकर उपर तक भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। तहसीलों में बिना रिश्वत दिये कोई काम नहीं होता।

रिश्वतखोरी की वीडियो बनाई
ऐसे में एक पीड़ित युवक को जब लेखपाल ने काफी प्रताडित किया तो उसने लेखपाल की रिश्वतखोरी की वीडियो बना ली। एसडीएम व डीएम तक शिकायतें की लेकिन सिस्टम में एडजेस्ट लेखपाल पर कोई कार्यवाही नहीं हुयी। मजबूरन युवक ने वीडियो वायरल कर प्रदेश के सरकारी तंत्र की पोल खोली है। मामला पीलीभीत के तहसील पूरनपुर के लेखपाल का है।

देखें वीडियो:—


बीटीसी में हो गया था चयन
पूरनपुर तहसील के देहात क्षेत्र के रहने वाले शराफत का चयन बीटीसी में हो गया था, जिसके लिये उसे आय/जाति आदि प्रमाण पत्र तहसील से बनवाने थे। उसने पूरनपुर देहात क्षेत्र में तैनात लेखपाल नरेश चंद गंगवार से सम्पर्क कर अपनी मजबूरी बतायी।

लेखपाल ने सात सौ रुपए मांगे
लेखपाल ने युवक की मजबूरी का फायदा उठाते हुये 30 रू0 में बनने वाले प्रमाण पत्र पर 700 रू मांगे। यही नहीं लेखपाल ने 500 रू0 पहले एडवांस लिये और फिर अगले दिन तहसीलदार को भी उसी के सामने 200 रू0 बतौर रिश्वत दिये ताकि उसका प्रमाण पत्र जल्द बन जाये।

डीएम ने नहीं की कार्रवाई तो वीडियो किया वायरल
युवक का प्रमाण पत्र तो बन गया लेकिन उसने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठायी। मामले की शिकायत एसडीएम व डीएम से की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब युवक ने वीडियो वायरल कर दिया है।

देखें वीडियो:—