script#PatrikaCrime जंगल में भैंस ढूंढने गए ग्रामीण को फॉरेस्ट गार्ड ने गोली मारी, मौत | Forester shot dead villager in lakhimpur forest range latest news | Patrika News

#PatrikaCrime जंगल में भैंस ढूंढने गए ग्रामीण को फॉरेस्ट गार्ड ने गोली मारी, मौत

locationपीलीभीतPublished: Aug 11, 2019 05:02:32 pm

संपूर्णानगर के जंगल में Forest department और ग्रामीणों के बीच विवादआरोपः दंबगई के चलते Forester ने मारी गोली, ग्रामीण कुवबंत सिंह की मौक पर मौत

Forester shot dead

Forester shot dead

पीलीभीत । मामला पीलीभीत के थाना हजार के अंतर्गत आने वाले गांव टाटरगंज का है। यहाँ लखीमपुर क्षेत्र की रेंज संपूर्णानगर के जंगल (Fores) में वन विभाग (Forest department) और ग्रामीणों के बीच जम कर विवाद हुआ। देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि एक ग्रामीण की जान चली गई। मामले की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में तमाम आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें – #KrishnaJanmashtami2019: बाल गोपाल के लिए वर्षों से मुस्लिम समाज के लोग बनाते आ रहे पोशाक, पढ़िये प्रभु से भक्ति की ये कहानी…

क्या है पूरा मामला
जनपद पीलीभीत के थाना हजारा के अंतर्गत आने वाले गांव टाटरगंज के निवासी कुलबंत सिंह की रविवार सुबह लखीमपुर के जंगल में वन विभाग के कर्मचारियों से झड़प हो गई। वन विभाग लखीमपुर पर आरोप है कि विभाग के फॉरेस्टर ने भैंस ढूंढने गए कुलबंत पर दबंगई के चलते फायर कर दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि सुबह उनकी भैंस गुम हो गई थी, जिसे ढूंढने के लिए कुलबंत सम्पूर्णना नगर के जंगल में गया था। वन विभाग के फॉरेस्टर ने दबंगई के चलते उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वन महकमा लकड़ी चोरी करने के इरादे से जंगल में घुसने की बात कहकर अपने बचाव में जुटा है।
ये भी पढ़ें – #Bakrid दानसहाय का बकरा बना चर्चा का विषय, लाखों रुपये में खरीदार तैयार

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीलीभीत के एसपी मनोज कुमार सोनकर ने खुद मौके का मुआयना किया। ग्रामीणों को हरसंभव मदद का आश्वासन देकर शांत कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो