
वरुण गांधी।
पिछले काफी समय से अपनी ही पार्टी को घेरने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी अपनी संसदीय सीट पर एक्टिव हो गए हैं। इसे लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने अभी तक आधिकारिक तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा नहीं की है।
BJP सांसद वरुण गांधी पिछले काफी समय से अपनी पार्टी को कई मुद्दों पर घेर रहे थे। उन्होंने लखनऊ में मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों का समर्थन किया था। इसके अलावा वरुण कोविड-19 के दौर में मौत होने पर सरकार की ओर से घोषित मुआवजे को लेकर भी अपनी सरकार के प्रति मुखर हो गए थे।
अपनी ही सरकार केे घेरते रहे हैं वरुण गांधी
बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार को किसानों और महंगाई के मुद्दे को लेकर काफी समय से घेर रहे हैं। इन मुद्दों को उठाने पर माना जा रहा है कि वह बीजेपी से अलग हो सकते हैं। अभी तक बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अभी तक इस मामले को लेकर आधकारिक कुछ ऐलान नहीं किया है।
पीलीभीत का किया दौरा, चुनाव का ऐलान किया
अब उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया है। इससे माना जा रहा है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीलीभीत से ही लोकसभा चुनाव लड़ने का संकेत दिया है।
आवारा पशुओं से किसान बहुत परेशान
इस दौरान वरुण गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा “आवारा पशुओं से किसान बहुत परेशान हैं, आवारा पशु किसान का सिर्फ खेत नहीं खा रहे हैं, बल्कि देश का भविष्य खा रहे हैं। इसके ज़िम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय होनी चाहिए।”
पीलीभीत दौरे पर पहुंचे बीजेपी सांसद ने कहा “मैं राजनीति में आवाज उठाने के लिए आया हूं। पीलीभीत से मेरा खून का रिश्ता है और आप सभी लोग मेरा परिवार हैं। जब तक मैं और मेरी मां हैं, तब तक आपकी आवाज उठाते रहेंगे। मैं और मेरी मां पीलीभीत के हर इंसान का दुख-दर्द और सुख समझते हैं।”
Published on:
18 Feb 2023 07:41 am

बड़ी खबरें
View Allपीलीभीत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
