16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीलीभीत

ग्रामीण डाकसेवकों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

डाकसेवकों का कहना जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, हड़ताल जारी रहेगी।

Google source verification

पीलीभीत। जिले में ग्रामीण डाक सेवक बीती 24 मई से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। मांगे पूरी न होने पर उन्होंने मंगलवार को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी। ग्रामीण डाक सेवकों की मांग है कि नगर के डाक सेवकों को सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन दिया जा रहा है। जबकि उन्हें नहीं दिया जा रहा है। उनसे अधिक मेहनत करने के बावजूद ग्रामीण डाक सेवकों का वेतन नहीं बढ़ाया गया। 1 जनवरी 2016 से सेवकों को यह लाभ दिया जाना था, लेकिन अभी नहीं दिया गया। उन्हें पांच हजार से सात हजार रुपए वेतन दिया जा रहा है जोकि एक मजदूर की मजदूरी से भी कम है। भारत में 1,55,000 डाकघर हैं जिनमें 2,71,000 ग्रामीण डाक सेवक कार्यरत हैं। डाक सेवकों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं की जाएंगी, तब तक धरना जारी रहेगा। बीसलपुर तहसील के डाकसेवकों ने मंगलवार को अर्धनग्न होकर रामलीला मेला मैदान में धरना जारी रखा तथा प्रदर्शन कर विरोध जताया। अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक संघ के केंद्रीय आवाहन पर क्षेत्र के डाकसेवक 7वें वेतनमान का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर हड़ताल पर है। उन्होंने अर्धनग्न होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। धरने पर बैठने वालों में प्रमोद गंगवार, वेदपाल, सुनील कुमार, सुशील कुमार, नीरज गंगवार, अनिल गंगवार, शिवम गंगवार, दामोदर दास, आशीष सक्सेना, सहित क्षेत्र के सभी डाकसेवक शामिल थे।