छोटे से जिले पीलीभीत को रेलवे की बड़ी सौगात, आज से ब्रॉडगेज पर ट्रेनें

केन्द्र सरकार तराई में बसे छोटे से जनपद पीलीभीत को बड़ी रेल लाइन का तोहफा देने जा रही है। 

2 min read
Dec 14, 2016
pilibhit railway station
पीलीभीत। केन्द्र सरकार तराई में बसे छोटे से जनपद पीलीभीत को बड़ी रेल लाइन का तोहफा देने जा रही है। बुधवार को शाम 4.30 बजे दिल्ली से रेल मंत्री सुरेश प्रभु वीडियो नई दिल्ली से कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बटन दबाकर ब्रॉड गेज रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी हरी झण्डी दिखाकर पीलीभीत से रेलगाड़ी को बरेली के लिये रवाना करेंगी।


15 दिसम्बर से नियमित ट्रेनें
जनपद में बड़ी रेल लाइन की गाड़ी चलने से लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोग सरकार का शुक्रिया भी कर रहे हैं। 15 दिसम्बर से पांच जोड़ी ट्रेनें पीलीभीत से बरेली के लिए ब्रॉड गेज पर सरपट दौड़ेंगीं। ब्रॉडगेज के उद्घाटन को लेकर पीलीभीत स्टेशन पर तैयारी की जा रही है। स्टेशन के बाहर ही मंच बनाया जा रहा है।

समय से पहले वादा पूरा किया
पीलीभीतवासी भी सीधे दिल्ली व लखनऊ पहुंच पायेंगे। उन्हें ट्रेन नहीं बदलनी पड़ेगी, क्योंकि ब्रॉडगेज का संचालन शुरू होने जा रहा है। इसलिए स्टेशन पर जोरदार तैयारी चल रही है। नवम्बर 2015 में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने पीलीभीत आकर ब्रॉडगेज का शिलान्यास किया था। मार्च 17 तक इसे चालू करने का वायदा भी किया था। रेलवे ने भी रेल मंत्री की बात को गम्भीरता से लिया और तय समय यानि मार्च 2017 से चार माह पहले ही मीटरगेज को ब्रॉडगेज में बदल दिया है। बुधवार को पहली ट्रेन बरेली के लिए रवाना होगी।


ये है ट्रेनों का समय
15 दिसम्बर से प्रतिदिन पांच ट्रेनें पीलीभीत से बरेली के लिए सुबह 7.20 बजे, 10.35 बजे, दोहपर 1.45 बजे, शाम 5.30 बजे, रात 9.10 बजे चलेंगी। इसी तरह बरेली से भी पीलीभीत के लिए पांच ट्रेनें सुबह 7.15 बजे, 11 बजे, दोपहर 1.25 बजे, शाम 6.15 व रात 9.10 बजे पीलीभीत के लिए रवाना होंगी।


सरकार को धन्यवाद
बड़ी संख्या में लोग रात से ही स्टेशन को देखने आ रहे हैं और सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं। लोगो का कहना है कि छोटी लाइन होने से जगह-जगह ट्रेनें बदलनी पड़ती थीं। अब जब बडी रेल लाइन हो गयी है तो पूरे भारत में वह पीलीभीत से ही जा सकेंगे। साथ ही ब्रॉडगेज होने से पीलीभीत में तरक्की के नये आयाम खुलेंगे।

देखें वीडियो

Published on:
14 Dec 2016 10:53 am
Also Read
View All

अगली खबर