11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीलीभीत

पीलीभीत में देखिये 18 इंच का बाबा, दिखाते है अनोखे करतब

पीलीभीत के बीसलपुर रामलीला मेले में आये है यह बाबा, हरिद्वार से आये बाबा दिखाते है अनोखे करतब

Google source verification

पीलीभीत। बीसलपुर नगर के ऐतिहासिक रामलीला मेले में इस बार एक अनूठा करतब देखने को मिला है। यहॉ एक अदभुत बाबा आए हुए हैं जोकि श्रोताओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं। बाबा जी की लंबाई करीब 18 इंच ही होगी और वह अपने चमत्कारों से लोगों को हैरान कर रहे हैं।

हाथों पैरों से दिखाते है कमाल
बीसलपुर का रामलीला मेला अपनी एक अलग ही छवि बनाए हुए है। यहां पर एक ऐसे बाबा भी आये हैं जो अपनी अलग आकृति को लेकर काफी विख्यात है। जब बाबा से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी उम्र लगभग 50 वर्ष है और उनकी लंबाई 18 इंच यानी की डेढ़ फुट है। वह हरिद्वार से बीसलपुर आए हुए हैं। बाबा अपने बांए हाथ और दाएं पैर को दो बार पूरा मोड़़ देते हैं। जैसे कपड़ो को निचौड़ा जाता है। वैसे ही बाबा अपने हाथों को घुमा देते हैं। बाबा को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग रोजाना आते जाने नजर आते हैं।