28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार, मुलायम के घर में 18 राजनेता

राजनीति में कदम रखने वाले पांच नए सदस्यों ने इसी महीने पंचायत चुनावों से अपना सफर शुरू किया है, 75 साल के मुलायम इनके मुखिया हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shakti Singh

Oct 16, 2015

mulayam singh yadav

mulayam singh yadav

लखनऊ। समाजवादी
पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का परिवार देश का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार
होने का दावा कर सकता है। इसी महीने उनके परिवार के पांच और लोगों ने राजनीतिक
मैदान में उतरने का फैसला किया और इसी के साथ मुलायम परिवार के 18 सदस्य अब राजनेता
हैं। परिवार की एकजुटता देखिए सब के सब समाजवादी हैं और 75 साल के मुलायम इनके
मुखिया हैं।




राजनीति में कदम रखने वाले पांच नए सदस्यों ने इसी महीने पंचायत
चुनावों से अपना सफर शुरू किया है। इनमें 25 साल के अंशुल यादव भी हैं जो एमबीए
डिग्रीधारी हैं लेकिन राजनीति उन्हें पसंद आई। मुलायम का परिवार राजनीतिक रूप से
कितना मजबूत है इसका उदाहरण का 2014 का लोकसभा चुनाव। मोदी लहर में भाजपा ने उत्तर
प्रदेश की 80 में से 71 सीटें अपने पाले में डाल ली लेकिन मुलायम और उनके परिवार को
नहीं हरा पाए। सपा ने लोकसभा चुनावों में पांच सीटें जीती और पांचों मुलायम के
परिवार ने जीती। मुलायम मैनपुरी और आजमगढ़ दो जगहों से विजयी रहे बाद में उन्होंने
मैनपुरी की सीट छोड़ दी तो वहां से उनके पोते तेजप्रताप विजयी रहे।



वहीं
उनकी बहू डिंपल कन्नौज, भतीजे अक्षय यादव फिरोजाबाद और धर्मेन्द्र यादव बदायंू से
सांसद चुने गए। इस परिवार में मुलायम पहले राजनेता थे और वे तीन बार यूपी के
मुख्यमंत्री, छह बार सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री रह चुके हैं। उनके बेटे अखिलेश
यादव यूपी के मुख्यमंत्री हैं तो भाई शिवपाल यूपी मंत्री हैं और चचेरे भाई रामगोपाल
यादव राज्य सभा सांसद हैं। यूपी का इटावा जिला मुलायम का गढ़ है। उनका पैतृक गांव
सैफई उनके परिवार के नए सदस्यों के लिए लॉन्च पैड का काम करता है। नए सदस्य अंशुल
भी यहीं से पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं।

अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी - यहाँ क्लिक करें

ये भी पढ़ें

image