9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब घोटाले में 2160 करोड़ रुपए तो सिर्फ टिप है : अमित शाह ने भूपेश सरकार पर बोला हमला, लगाए कई बड़े आरोप

CG Election 2023 : दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ 104 पेज का आरोप पत्र जारी किया।

2 min read
Google source verification
अमित शाह ने भूपेश सरकार पर बोला हमला

अमित शाह ने भूपेश सरकार पर बोला हमला

CG Election 2023 : दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ 104 पेज का आरोप पत्र जारी किया। पंडित दीनदयाल आडिटोरियम में आरोप पत्र जारी करते समय शाह ने कहा, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का शराब में 2160 करोड़ रुपए घोटाला तो सिर्फ टिप है, असली घोटाला तो हजारों करोड़ रुपए का है।

यह भी पढ़ें : Weather Update : मानसून का फिर से दिखेगा रौद्र रूप... इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, देखें IMD का ताजा अपडेट

CG Assembly election 2023 : शाह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार की सीरीज चलाने का आरोप लगाते हुए खुली चेतावनी दी है कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार का भ्रष्टाचार अभी पूरा सामने नहीं आया है, वह तो जब भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में आएगी और भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाएगी, तब पूरा आंकड़ा और सच सामने आएगा। उन्होंने कहा, आगामी विधानसभा चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है, यह चुनाव छत्तीसगढ़ की सुनहरे भविष्य की आधारशिला रखने वाला चुनाव है।

यह भी पढ़ें : बेटा बना कातिल ! फरसे से वारकर पिता की कर दी हत्या, इलाके में फैली सनसनी

आरोप पत्र: ‘चाणक्य’ की सीधी बात

- अटलजी ने जिन सपनों के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया था, उनको साकार करने का वह कार्यकाल था।

- प्रदेश के पहले चुनाव के बाद डॉ. रमन सिंह कार्यकाल में छत्तीसगढ़ ने 15 साल तक विकास की अविरल यात्रा की।

- 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को विकसित करने के अनेक प्रयास हुए।

- 2018 में कांग्रेस की सरकार ने पीएम का साथ देने के बजाय राज्य में लूट-खसोट, भ्रष्टाचार और घपलों-घोटालों की सरकार बनाई।

यह भी पढ़ें : कर्मचारी ने सरकारी पैसों से खेला सट्टा, सवा करोड़ का किया घोटाला, विभाग में हड़कंप

अब छत्तीसगढ़ को तय करना कौन सी सरकार चाहिए

शाह ने विश्वास व्यक्त किया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटें भाजपा जीतेगी और डबल इंजन की सरकार प्रदेश को विकास की ऊंचाई पर ले जाएगी।