नई दिल्ली। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएसयू पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा कि मोदी सरकार ने चार साल के अपने कार्यकाल में 10 करोड़ एलपीजी कनेक्शन लोगों को मुहैया कराने का काम किया। जबकि पिछले 60 वर्षों में कांग्रेस की सरकारों ने केवल 13 करोड़ गैस कनेक्शन ही मुहैया करा पाई। उन्होंने इस मामले में कांग्रेस सरकार पर जनता की परेशानियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जन विरोधी नीतियों के कारण इस ओर ध्यान नहीं दिया गया और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।