
VHP and Bajrang Dal
गुवाहटी। बीजेपी के लिए विपक्षी दलों की एकजुटता के बाद अब एक और नई मुसीबत खड़ी हो गई है। दरअसल, हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बीजेपी के खिलाफ बगावत कर दी है। ये बगावत नॉर्थ ईस्ट के राज्य असम में सामने आई है, जहां पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लगभग 90 फीसदी कार्यकर्ताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं इन कार्यकर्ताओं ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार करने का ऐलान कर दिया है।
2019 में विहिप और बजरंग होंगे मोदी के खिलाफ
असम के एक स्थानीय अखबार की खबर के मुताबिक, वीएचपी और बजरंग दल के इन कार्यकर्ताओं ने एक नए संगठन बनाने की ठानी है और उसके जरिए 2019 में पीएम मोदी के खिलाफ ये लोग प्रचार करेंगे। लोकल अखबार की खबर के मुताबिक, बजरंग दल की पूर्व जिला संयोजक दीपज्योति शर्मा ने खुद इस बात को कबूल किया है कि गुवाहटी के अंदर 820 बजरंग दल कार्यकर्ताओं में से 816 ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि बीते 24 मई को खुद दीपज्योति शर्मा ने शहर के सुरकेश्वर मंदिर में एक महत्वपूर्ण मीटींग के दौरान इस्तीफा दे दिया है। इस मीटिंग में बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में दीपज्योति शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है।
बड़ी संख्या में विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
दीपज्योति शर्मा के मुताबिक सिर्फ गुवाहाटी ही नहीं बल्कि पूरे असम से बजरंग दल के लोग इस्तीफा दे रहे हैं। इतना ही नहीं पूरे राज्य के 14 हजार बजरंग दल कार्यकर्ताओं में से 13 हजार 9 सौ ने सदस्यता त्याग दी है। दीपज्योति शर्मा ने बताया है कि 400 विहिप सदस्यों में से 380 ने इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं असम के वीएचपी राज्य सलाहकार डॉ. टीके शर्मा ने भी संगठन से इस्तीफा दे दिया है।
1 जुलाई को नए हिंदू संगठन का ऐलान कर सकते हैं तोगड़िया
इन इस्तीफे के पीछे की वजह विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में बदलाव को बताया जा रहा है। इस्तीफा दे चुके सदस्यों का कहना है कि वो 2019 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कैंपेन करेंगे। इन लोगों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने के बाद से कई ऐसे अहम मुद्दों पर कुछ काम नहीं किया, जिसका वादा उसने चुनाव से पहले किया था। दीपज्योति शर्मा के अनुसार पूर्व विहिप अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया 1 जुलाई को गुवाहाटी का दौरा करेंगे। इस दिन वो नए हिंदू संगठन का ऐलान कर सकते हैं। ये संगठन बीजेपी के खिलाफ राज्य भर में माहौल बनाएगा और देशभर में मोदी के खिलाफ अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार करेगा।
Published on:
03 Jun 2018 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
