
नई दिल्ली। दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण की वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। इस समस्या को लेकर हुई चर्चा के दौरान पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल को 'खुद एक प्रदूषण' करार दिया। बीजेपी सांसद की ओर दे जारी ये बयान अब सियासी विवाद रूप धारण कर लिया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल की खांसी को लेकर की गई टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। पार्टी ने बीजेपी सांसद की टिप्पणी को 'घटिया' बताया है।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि यह बीजेपी के मानसिक दिवालियापन को दिखाता है। चड्ढा ने आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा यह खासतौर से भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृति और मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।
अगर बीजेपी को लगता है कि अरविंद केजरीवाल पर व्यक्तिगत हमले कर और उनके परिवार व स्वास्थ्य के बारे में गंदी बातें कर दिल्ली का वायु प्रदूषण कम हो सकता है तो रोजाना बीजेपी के तमाम सांसद सुबह से लेकर शाम तक पानी पी-पीकर अरविंद केजरीवाल को भला-बुरा कहें। हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है। राघव चड्ढा के इस बयान को पार्टी के ऑफिशल हैंडल द्वारा भी ट्वीट किया गया है।
क्या कहा बीजेपी सांसद ने परवेश वर्मा
पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने मंगलवार को प्रदूषण पर चर्चा के दौरान प्रदूषण के लिए दिल्ली सरकार पर तो सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने केजरीवाल पर व्यक्तिगत हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ केजरीवाल खांसते थे, अब पूरी दिल्ली खांसती है। इसके साथ उन्होंने दिल्ली सरकार पर मास्क घोटाला करने का भी आरोप लगाया।
Updated on:
20 Nov 2019 02:23 pm
Published on:
20 Nov 2019 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
