29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजीव गांधी के भारत रत्न विवाद पर आप विधायक अलका लांबा का इस्तीफा, पार्टी ने छीनी सदस्यता

अलका के पार्टी छोड़ने के बाद आप में सियासी घमासान मच गया है।

2 min read
Google source verification
AAP MLA Alka Lamba

राजीव गांधी के भारत रत्न विवाद पर आप विधायक अलका लांबा का इस्तीफा, पार्टी ने छीनी सदस्यता

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अलका के पार्टी छोड़ने के बाद आप में सियासी घमासान मच गया है। पार्टी में यह विवाद पूर्व पीएम राजीव गांधी को दिये गये ‘भारत रत्न’ सम्मान वापसी की मांग को लेकर शुरू हुआ है। आपको बता दें कि आप विधायक अलका लांबा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिये गए ‘भारत रत्न’ सम्मान को वापस लेने की मांग का विरोध किया था। इसके साथ ही आप विधायक लांबा ने विधानसभा में पेश पूर्व पीएम से संबंधित कथित प्रस्ताव का विरोध किया और तभी विधायक पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। वहीं, रिपोर्ट मिली है कि प्राथमिक सदस्‍यता भी रद्द कर दी गई है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अलका लांबा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि वह इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं करती। उन्होंने कहा कि जैसे ही विधानसभा में यह प्रस्ताव को पेश किया तो वह उठ कर सदन से बाहर चली गई। इसके बाद जब उनको प्रस्ताव पारित होने की सूचना मिली तो उन्होंने इस मसले पर दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरंविद केजरीवाल से बातचीत की। जिस पर केजरीवाल ने उनसे विधायक पद से इस्तीफा देने की मांग की दी। लांबा ने इस्तीफा देने के बाद पार्टी प्रमुख के आदेश का हवाला दिया है।

वहीं एक ट्वीट के माध्यम से अलका ने कहा कि आज दिल्ली विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी को दिया गया भारत रत्न वापस लेने संबंधी प्रस्ताव लाया गया। इसके दौरान उनसे भी इस प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए कहा गया। लेकिन यह उनको मंजूर नहीं हुआ और वह सदन से वॉकआउट कर गई। लांबा ने आगे लिखा कि इसकी जो भी सजा उनको मिलेगी वह उसके लिये तैयार हैं। ट्वीट में लांबा ने कहा कि किसी एक काम के लिए किसी को भारत रत्न पुरस्कार से नहीं नवाजा जाता। इसके लिए जीवन पर्यन्त देश के लिए उल्लेखनीय कार्य करने होते हैं। यही वजह है कि उन्होंने पूर्व पीएम से भारत रत्न वापस लेने की बात का समर्थन नहीं किया। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राजीव गांधी ने देश के लिए कुर्बानी दी है और इस बाद को देशवासी कभी भुला नहीं पाएंगे।