
After Tejashwi statement, BJP retaliate, 10th pass will give Job
नई दिल्ली। बिहार में राजद और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है। जहां एक ओर तेजस्वी यादव भाजपा पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता भी लगातार पलटवार कर रहे हैं। बिहार प्रमुख संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि कि जिसके माता पिता दोनों सीएम रह चुके हों वो दसवीं भी पास नहीं कर सका। वो नौकरी देने का ऐलान करता है तो थोड़ा हास्यास्पद जरूर है। वहीं बीजेपी सांसद नित्यानंदराय के कहा कि राजद सरकार नहीं बन रही है। एनडीए दो तिहाई बहुमत के साथ आएगी और नीतीश कुमार दोबारा सीएम बनेंगे। इससे पहले तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार हमारे बहाने पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। जिसके बाद भाजपा नेताओं के आने शुरू हो गए।
बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि किसी के बहाने कोई निशाना नहीं है। लेकिन जिसके माता पिता दोनों सीएम रहें हो और वो दसवीं पास नहीं कर सके तथा वो नौकरी देने की बात करता हो तो इससे हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता है।
वहीं दूसरी ओर भाजपा सांसद और मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आरजेडी के बड़े नेता कभी बिहार की जनता के घर तक उनका हालचाल पूछने नहीं गए। उन्होंने कहा कि राजद के सरकार बनाने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि एनडीए 2/3 तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और नीतीश कुमार बिहार के सीएम होंगे।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमारे बहाने नीतीश जी पीएम जी को निशाना बना रहे हैं, पीएम जी 6-7 भाई-बहन हैं।हमने पहले भी कहा है कि नीतीश जी थक चुके हैं वो हमें कितना भी गाली दें लेकिन वो बेरोजगारी, गरीबी पर बात नहीं करना चाहतें। अगर ऐसी बोली वो बोलते हैं तो वो महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहें।
Updated on:
27 Oct 2020 10:57 am
Published on:
27 Oct 2020 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
