नई दिल्ली। रविवार को विपक्षी पार्टियों की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता और चर्चित वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि लाखों मतदाताओं के नाम बिना भौतिक सत्यापन के ऑनलाइन हटा दिए गए हैं। मतदाता वोट एक्स पार्टी को डालता है लेकिन वह वाई पार्टी के खाते में कांउट होता है। उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर विपक्षी पार्टियों की अन्य शिकायतों को भी चुनाव आयोग द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने ईसी को चेतावनी दी है कि अगर इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो विपक्षी पार्टियां
सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में दखल देने की मांग करेंगी।