नई दिल्ली। बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल साइंस (AIIMS) अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। यहां से वह झारखण्ड के रांची स्थित राजेन्द्र इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस अस्पताल पहुंच गए हैं। बता दें कि सोमवार को लालू प्रसाद यादव को ऑल इंडिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से उनको रांची के लिए रेफर कर दिया गया है। बता दें कि लालू प्रसाद यादव दिल की बीमारी के चलते पिछले काफी दिनों से दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल साइंस हॉस्पिटल में ईलाज करा रहे थे।