
'लोकसभा चुनाव से ऐश्वर्या राय की सियासत में एंट्री, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव'
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। एक ओर बिहार में जहां एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सारी तैयारी हो चुकी है। वहीं, दूसरी ओर आरजेडी ने भी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू प्रसाद की बड़ी बहू और तेजप्रताप की धर्म पत्नी ऐश्वर्या राय की लोकसभा चुनाव से सियासत में एंट्री होने जा रही है।
'छपरा से ऐश्वर्या लड़ेंगी चुनाव '
राजद के करीबी सूत्रों की मानें तो लालू-राबड़ी की परंपरागत सीट छपरा से उनकी बहू ऐश्वर्या राय इस बार महागठबंधन का चुनावी चेहरा होंगी। लालू के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय को महागठबंधन छपरा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर सकता है और इसके लिए पार्टी, महागठबंधन से लेकर परिवार तक में सहमति बन चुकी है। चर्चा यहां तक है कि जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। गौरतलब है कि छपरा में राजद का दबदबा है और लालू प्रसाद यहां से खुद चुनाव लड़ चुके हैं। इसलिए, अब ऐश्वर्या राय को यहां से चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है। अब देखना यह होगा कि क्या ऐश्वर्या अगामी लोकसभा चुनाव में यह सीट बचा पाती हैं या नहीं?
तीन महीने पहले बनी हैं लालू प्रसाद की बहू
गौरतलब है कि तीन महीने पहले ऐश्वार्या राय लालू प्रसाद के घर की बहू बनी हैं। वो काफी बढ़ी लिखी हैं और एक सियासी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके दादा दारोगा प्रसाद राय बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। जबकि, पिता चंद्रिका राय बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं। यहां आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय के पति तेज प्रताप महुआ से विधायक हैं और पूर्व में बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। इस खबर से बिहार की राजनीति में एक हलचल मच गई है। वहीं, भाजपा-जदयू में सीट बंटवारे पर सहमति करीब-करीब बन चुकी है। लिहाजा, बिहार में एक बार फिर लोकसभा चुनाव बेहद ही दिलचस्प होने के आसार हैं।
Published on:
30 Aug 2018 05:03 pm

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
