5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करुणानिधि के उत्‍तराधिकार को लेकर अलागिरी और स्‍टालिन में घामासान, डीएमके में टूट के आसार

डीएमके में टूट की घोषणा करुणानिधि के बड़े बेटे पांच सितंबर की रैली में कर सकते हैं ।

2 min read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Aug 26, 2018

dmk

करुणानिधि के उत्‍तराधिकार को लेकर अलागिरी और स्‍टालिन में घामासान, डीएमके में टूट के आसार

नई दिल्‍ली। हाल ही में डीएमके प्रमुख रहे एम करुणानिधिक के उत्‍तराधिकार को लेकर उनके दोनों बेटों में घमासान मचा है। दोनों ने इस पद की दावेदारी पेश कर दी है। करुणानिधि के बड़े बेटे एमके अलागिरी ने साफ कर दिया कि है अब वो अपना अधिकार लेकर रहेंगे। इस बात के मद्देनजर वो पांच सितंबर को वह एक विशाल रैली करने जा रहे हैं। इसके पीछे उनका मकसद शक्ति प्रदर्शन करना हैा उन्‍होंने साफ कर दिया है कि अगर उनकी बातों पर गौर नहीं फरमाया गया है तो 5 सितंबर की रैली पार्टी में दो फाड़ का करण भी बन सकता है। बता दें कि 2014 में करुणानिधि ने अलागिरी को पार्टी से हटा दिया था। लेकिन उनके निधन के बाद से उन्‍होंने पार्टी प्रमुख के पद पर दावा ठोक दिया है।

स्‍टालिन झुकने का तैयार नहीं
मीडिया की ओर से यह सवाल पूछे जाने पर कि पांच सितंबर की रैली डीएमके के लिए फूट कारण बनेगा। इस पर उन्‍होंने कहा कि उनकी रैली द्रमुक के लिए निश्‍चित रूप से खतरे का सबब साबित होगा। उन्‍होंने कहा कि अपने पिता के जितिव रहते कभी किसी पद की इच्‍छा जाहिर नहीं की। उनके निधन के बाद से खुद को पार्टी का अध्‍यक्ष घोषित कराने को लेकर एमके स्‍टालिन जल्‍दबाजी में हैं। इस बात के संकेत सात अगस्त को उस समय मिला था जब चेन्नई के मरीना बीच में पिता के अंतिम संस्‍कार के समय दोनों गुट समर्थक वहां जमा हुए थे। वहीं पर उत्तराधिकार युद्ध की अफवाहें उठी थीं। अलागिरी का कहना है कि उनके पिता को चाहने वाले उन्‍हें पार्टी का अध्‍यक्ष बनाना चाहते हैं। तमिलनाडु के समर्थक भी मेरे साथ हैं। लेकिन स्‍टालिन इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। वर्तमान स्थिति में समय ही माकूल जवाब दे सकता है।

अब अलागिरी चाहते हैं अपना हक
आपको बता दें कि तमिलनाडु के पांच बार मुख्‍यमंत्री रहे और कलैगनार के नाम से मशहूर डीएमके प्रमुख मुथुवेल करुणानिधि का सात अगस्‍त शाम को चेन्‍नई के कावेरी हॉस्पिटल में निधन हुआ था। द्रविड़ आंदोलन की उपज एम करुणानिधि अपने करीब 6 दशकों के राजनीतिक करिअर में ज्यादातर समय राज्‍य की सियासत का एक ध्रुव बने रहे। वह 50 साल तक अपनी पार्टी डीएमके के प्रमुख बने रहे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी एम करुणानिधि तमिल भाषा पर अच्‍छी पकड़ रखते थे। उन्‍होंने कई किताबें, उपन्‍यास, नाटकों और तमिल फिल्‍मों के लिए संवाद लिखे। तमिल सिनेमा से राजनीति में कदम रखने वाले करुणानिधि करीब छह दशकों के अपने राजनीतिक जीवन में एक भी चुनाव नहीं हारे। लेकिन उनके निधन के बाद से डीएमके का नेतृत्‍व करने को लेकर दोनों बेटों के बीच उत्‍तराधिकार का संघर्ष जारी है। पिछले कुछ वर्षों से पार्टी मामलों से दखल न देने बाले अलागिरी अब मुखर हो गए हैं। अब वो अपना हक चाहते हैं, जो उन्‍हें अब तक नहीं मिला।