15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान की शादी के बन रहे है प्रबल योग.. कुंडली के अनुसार ये हो सकती है दुल्हन

कुंडली के अनुसार इस राशि की लड़की बन सकती हैं सलमान की दुल्हन

3 min read
Google source verification

image

Shyam Kishor

Aug 25, 2018

salman khan kundli

सलमान खान की शादी के बन रहे है प्रबल योग.. कुंडली के अनुसार ये हो सकती है दुल्हन

हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान लगभग 4 दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे है, सलमान लगभग 20 साल की उम्र से लेकर 53 साल की उम्र में चल रहे सलमान का जलवा आज भी बरकरार हैं । सलमान की शादी को लेकर हर किसी की जबान पर फिसलते रहती की आखिर सलमान शादी करेंगे या नहीं और करेंगे तो कब और किससे, सलमान खान की चंद्रकुंडली के अनुसार शीघ्र विवाह के प्रबल योग बन रहे हैं । और इस राशि की खूबसूरत लड़की से उनका विवाह हो सकता है । जानिए इस सुपर स्टार की कुड़ली से जुड़ी कुछ खास बातें ।

सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 जन्म समय दोपहर 2 बजकर 37 मिनट जन्म स्थान – इंदौर (मध्यप्रदेश) में हुआ था । सलमान की चंद्र राशि कुंभ है, 12 राशियों में से कुंभ राशि के जातक सबसे ज्यादा खूबसूरत माने जाते है जो कि सलमान है ही उन्हें दुनिया के सात खूबसूरत आदमियों में शुमार किया जा चुका हैं । सलमान की कुंडली के 8 वें स्थान में बैठा बुध उनकी लंबी आयु और अपार धन संपत्ति का मालिक बनाता है । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली के 8 वें स्थान में बुध बैठा हो तो ऐसे जातकों को बार-बार प्रेम प्रकरणों में असफलता मिलती है, और सलमान के साथ भी ऐसा होता हैं ।

शीघ्र विविह के प्रबल योग

सलमान की प्राप्त कुंडली के अनुसार शीघ्र विवाह के प्रबल योग बन रहे है, अगर सलमान की भविष्य में शादी होती है तो उनकी जिंदगी में खुशियों की और ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी । सातवे भाव का स्वामी शुक्र है जो दसवे या शनी के घर में जाकर बैठा हैं, शनि और शुक्र मित्र है साथ ही यहां पर मंगल भी बैठा है, शुक्र और मंगल साथ बैठे है और राहू भी इन्हें देख रहा है इस वजह से सलमान खान दीवानगी की हद तक किसी से प्यार करते हैं । उनकी लव लाईफ भी काफी अच्छी है, लेकिन विवाह के लिए चौथा भाव स्ट्रांग होना जरुरी है इसके आधार पर उनके विवाह होने में थोड़ी मुश्किल आ रही है ।
लेकिन जब भी सलमान शादी करेंगे, अपनी पत्नी के लिए एक अच्छे जीवन साथी साबित होंगे । शुक्र जो कि 1 दशवें स्थान में बैठा है जो कि जातक को अच्छी पत्नी जीवन साथी से विवाह करवाता हैं । कुंडली के अनुसार सलमान का विवाह एक बेहद खूबसूरत कुंभ राशि की लड़की से होने की संभावना बनती हैं ।


चंद्र कुंडली के अनुसार- दसवें भाव में बैठे मंगल और शुक्र की युति के कारण ही सलमान सुपर स्टार बने हैं । सलमान की कुंडली में नवमेश गुरु और पंचमेश सूर्य का परस्पर दृष्टि में होना एक बड़ा राज-योग बनाता है । सलमान की कुंडली का छठवें भाव का स्वामी बुध आठवें स्थान में जाकर बुध के साथ युति बना रहा है, इस वजह से ये बार -बार व्यक्तिगत विवादों और कानूनी पचड़ो में सलमान फंसते रहते हैं ।