
Amanatullah Khan claim, ‘BJP was creating pressure on officers, my arrest was wrong’
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान दावा किया है कि बीजेपी ने अफसरों पर दबाव बनाया और मेरी गिरफ़्तारी करवाई जोकि गलत थी। उन्होंने कहा कि सभी तथ्यों को देखने के बाद मुझे कोर्ट से जमानत मिली है क्योंकि गिरफ्तारी गलत आधार पर हुई है। वक्फ बोर्ड पट्टे के नियमों से चलता है, ये कानून में तय है। उन्होंने यह भी दावा किया कि जो भी जांच की गई उसका FIR से कोई लेना-देना नहीं था।
अमानतुल्लाह खान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'बीजेपी राजनीति कर रही है। मुझे अफसर हमेशा कहते थे कि दबाव बनाया जा रहा है।'
अमानतुल्लाह खान ने कहा कि 'कुछ FIR 2018 में हुईं और कुछ 2019 में हुईं। ये FIR से जुड़ी बात नहीं करते हैं। उनका कहना है कि मैंने फतेहपुरी का बाजार बेच दिया, जबकि वक्फ का बाजार या संपत्ति नहीं बिक सकती, हाँ इसे किराए पर दिया जा सकता था। पहले एक कॉलेज चलता था, जिस पर किसी का कब्जा था।'
खान ने कहा, 'हमने उसका बंटवारा कर गोदाम बनाया और फिर उसे किराए पर दे दिया, जिससे राजस्व बढ़ा। पहले जब मैं आया था तब इसका किराया 3 लाख रुपये आता था, लेकिन अभी यह 50 लाख रुपये है। हमने इसमें कोई नुकसान नहीं किया है, बल्कि वक्फ बोर्ड की कमाई को ध्यान में रखकर ही लोगों को योग्यता के आधार रोजगार दिया।'
बता दें अमानतुल्लाह खान को आज राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिली है। उनपर वक्फ बोर्ड में नियुक्ति में गड़बड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
Published on:
29 Sept 2022 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
