29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीदेवी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर अमर सिंह का बयान, वो शराब नहीं पीती थीं

अमर सिंह का कहना है कि मैनें यूएई के शेख से बात की है और ऐसी उम्मीद है कि आज रात तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत आ जाएगा।

2 min read
Google source verification
Sridevi Amar Singh

sridevi amar singh

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की आकस्मिक मौत से हिंदुस्तान में नहीं बल्कि देश के बाहर भी लोग सदमे में हैं। पाकिस्तान और दुबई में भी श्रीदेवी की मौत से लोग सदमे में हैं। हिंदुस्तान में भी सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि नेताओं को भी श्रीदेवी की मौत का गहरा सदमा लगा है।

शराब की वजह से हुई श्रीदेवी की मौत!
सोमवार को श्रीदेवी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से एक और चौंकाने वाला खुलासा हो गया। रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि उनकी मौत बाथटब में डूबने की वजह से हुई है और वो उस वक्त शराब के नशे में भी थीं। हालांकि श्रीदेवी के फैन्स को ये बात हजम नहीं हो रही है, लेकिन उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये पता चला है कि उन्होंने उस दिन शराब पी थी।

शराब नहीं पीती थीं श्रीदेवी- अमर सिंह
इस खुलासे को लेकर राज्यसभा सांसद अमर सिंह का बयान आया है। उनका कहना है कि श्रीदेवी हार्ड शराब नहीं पीती थीं, बल्कि वो कभी-कभी मेरी तरह वाइन पी लिया करती थीं। आपको बता दें कि श्रीदेवी और अमर सिंह बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं, शायद इसीलिए उनकी मौत की खबर सुनते ही अमर सिंह एक्ट्रेस जया प्रदा के साथ अनिल कपूर के घर पहुंचे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत का पता चलते ही अमर सिंह रो पड़े थे। उनको याद करते हुए अमर सिंह ने कहा था कि वो अदाकारा तो अच्छी थी हीं लेकिन उससे ज्यादा वो एक बेहतरीन इंसान थीं।

अमर सिंह ने UAE के शेख से की है बात
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा है, ”श्रीदेवी कड़ी शराब नहीं पीती थीं। वह मेरी तरह कभी-कभी वाइन पिया करती थीं। मैंने अबू धाबी के शेख अल नहयान से बात की है। उन्‍होंने मुझे आश्‍वासन दिया है कि सभी औपचारिकताएं और रिपोर्ट्स पूरी कर ली गई हैं। उनका पार्थिव शरीर मध्‍य-रात्रि पर भारत पहुंच जाना चाहिए।”

Story Loader