
American foreign secretary tilorson reaches india
नई दिल्ली। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन तीन दिवसीय भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। अपनी इस यात्रा में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और वित्तमंत्री अरूण जेटली से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस यात्रा में कुछ महत्त्वपूर्ण समझौतों पर भी मुहर लग सकती है।
भारत-पाकिस्तान और चीन के बीच चल रहे त्रिकोणीय रिश्ते इस समय अहम दौर में हैं और इस पर अमेरिका की खास दिलचस्पी है। दरअसल, भारत आने से पहले टिलरसन ने पाकिस्तान के प्रति कड़े रूख का प्रदर्शन करते हुए कहा कि पाकिस्तान को यह बात समझनी पड़ेगी कि आज भी उसके यहां अनेक आतंकी संगठन पल रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान में सुरक्षित पनाहगाह मिली हुई है। उन्हें यह समझना पड़ेगा कि यह अब नहीं चलेगा और उन्हें आतंकि यों को खत्म करने के लिए ठोस प्रयास करने ही पड़ेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री ने यहां तक कहा कि पाकिस्तान से अमेरिका के संबंध अब उसके द्वारा आतंकियों पर की गई कार्रवाई पर निर्भर करते हैं।
चीन के प्रति भी कड़े रुख का इजहार करते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण चीन सागर में चीन की कार्रवाई उकसावे वाली है। यह उन अंतरराष्ट्रीय नियमों को तोडऩे वाली है जिसका पालन भारत और अमेरिका हमेशा करते आये हैं। चीन को भी अंंतरराष्ट्रीय नियमों और संबंधों की कद्र करते हुए कोई कदम उठाना चाहिए।
दरअसल भारत और अमेरिका की नजदीकी से चीन और पाकिस्तान दोनों को परेशानी है। पाकिस्तान को पता है कि अमेरिका के भारत के पाले में चले जाने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी दावेदारी कमजोर पड़ेगी वहीं भारत अपनी बात को ज्यादा पुख्ता ढंग से रख सकेगा। चीन को लगता है कि अगर भारत अमेरिका के करीब जाता है तो इससे अमेरिकी ताकत को उसके ठीक पड़ोस में ही एक मजबूत दावेदार मिल जाएगा तो इससे उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महाशक्ति के रूप में स्थापित होने के दावे पर सवाल खड़ा हो सकता है।
Published on:
25 Oct 2017 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
