नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा में लगातार कांग्रेस की छह बार हार पर बीजेपी ने चुटकी ली है। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें हर चुनाव में जीत का दावा करने वाली कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ रही है।
मालवीय ने क्रिकेट विश्व कप के दौरान आए एक विज्ञापन मौका-मौका एडिट कर राहुल गांधी की तस्वीर लगा दी है। इसके साथ अमित मालवीय ने लिखा है कि गुजरात में कांग्रेस की जीत का इंतजार कभी खत्म होता नहीं होगा।