
नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा की चुनावी सरगर्मी चरम पर है। सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है और प्रचार के लिए बड़े-बड़े दिग्गज चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह झारखंड के लातेहार पहुंचे। अमित शाह ने चुनावी रैली में एक और जहां कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। वहीं, दूसरी ओर राम मंदिर को लेकर भी उन्होंने बड़ी घोषणा की।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अयोध्या मामले में हमेशा अड़चने पैदा की। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर ऐतिहासिक फैसला दिया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले से अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने झारखंड की भूमि से ऐलान किया कि अयोध्या में आसमान छूने वाला भव्य मंदिर का निर्माण होगा। हालांकि, उन्होंने समय सीमा का जिक्र नहीं किया। इतना ही नहीं बीजेपी अध्यक्ष ने एक बार फिर कश्मीर का जिक्र किया।
अमित शाह ने घाटी से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के केन्द्र सरकार के पैसले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने वोट बैंक के लिए इस मामले को करीब 70 साल से लटकाए हुए थे। लेकिन, मोदी सरकार बिना देरी किए आर्टिकल 370 के कलंक को हटाकर कश्मीर के विकास के रास्ते खोल दिए हैं। गृह मंत्री ने इसके अलावा रैली के दौरान आदिवासी वोटरों को भी लुभाने की कोशिश की। शाह ने केंद्र सरकार द्वारा आदिवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि बीजेपी सरकार ने 5 साल में आदिवासियों का गौरव बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने आदिवासियों के विकास के लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड के तहत 32 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। गौरतलब है कि झारखंड में एक बार फिर बीजेपी कब्जा जमाने की तैयारी में है। लिहाजा, पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है।
Updated on:
21 Nov 2019 08:12 pm
Published on:
21 Nov 2019 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
