नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को रद्द करने और जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने का फैसला इसलिए किया क्योंकि इसका देश और राज्य को कोई फायदा नहीं था। उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के दो साल के कार्यकाल पर आधारित पुस्तक ‘लिस्निंग, लर्निग और लिडिंग’ के विमोचन में शाह ने यह बात कही।