13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

मोदी को लेकर अमित शाह का बयान- भाजपा ने दिया 24 में से 18 घंटे काम करने वाला पीएम

भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि 2019 में लोग फिर से प्रधानमंत्री मोदी को चुनेंगे।

Google source verification

image

Mohit sharma

May 26, 2018

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि 2019 में लोग फिर से प्रधानमंत्री मोदी को चुनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि तुष्टिकरण की राजनीति को विकास की राजनीति से बदलने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार2022 तक सभी को घर मुहैया कराएगी। शाह ने कहा कि भाजपा ने 24 में से 18 घंटे काम करने वाला पीएम दिया है और हमे गर्व है कि ऐसा प्रधानमंत्री भाजपा का नेता है। उन्होंने कहा कि राजग शासन के चार वर्ष पूरे होने पर सरकार की सफलताओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने ‘तुष्टिकरण, वंशवाद और जाति’ की राजनीति को ‘विकास और प्रदर्शन’ की राजनीति से बदला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ‘गरीबों और किसानों के लिए निर्णय लेने’ में सक्षम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है। शाह ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि लोग पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री मोदी को दोबारा सत्ता में लाने के लिए वोट देंगे। उन्होंने कहा कि 2022 तक भारत में सभी के पास अपना घर होगा।