Andheri East By Election Result Live Update: उद्धव गुट की ऋतुजा लटके ने 64,959 मतों के अंतर से जीता अंधेरी उपचुनाव
Andheri Election Result Live: महाराष्ट्र के अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में गुरुवार 32 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। जिसके परिणाम आज यानी 6 नवंबर को घोषित किए होंगे। मैदान में मुख्य उम्मीदवार शिवसेना (यूबीटी) की ऋतुजा लटके हैं, जो पूर्व मौजूदा विधायक रमेश लटके की पत्नी हैं, जिनका मई में निधन हो जाने के कारण उपचुनाव की जरूरत पड़ी। उन्हें महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया गया है। हालांकि बीजेपी ने अपने उम्मीदवार मुर्जी पटेल का नाम वापस ले लिया था।
ऋतुजा ने अपनी पार्टी के नए नाम शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और प्रतीक जलती मशाल पर चुनाव लड़ा। ऋतुजा का 6 अन्य उम्मीदवारों से मुकाबला है, लेकिन उनकी आसान जीत होने की उम्मीद है।