रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार 3 दिसंबर को आएंगे। एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जीत का दावा किया है। छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन का रविवार यानी 3 दिसंबर को अंत होने वाला है। आगे साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। अरुण साव ने कहा कि हमारे दावे को एग्जिट पोल ने मजबूत किया है, 3 दिसंबर को जब मतगणना होगी तो भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा। रविवार 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ेगा, छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा।