22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से की 1000 आईसीयू बेड की मांग, पीएम करें प्रदूषण के मामले में हस्तक्षेप

पीएम मोदी प्रदूषण के मामले करें हस्तक्षेप। दिल्ली में कोरोना संकट की एक वजह प्रदूषण भी।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi - Arvind kejriwal

पीएम मोदी प्रदूषण के मामले करें हस्तक्षेप।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। कोरोना संकट पर बातचीत के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से दो मुद्दों पर हस्तक्षेप की मांग की है। ताकि पड़ोसी राज्यों में पराली की वजह से प्रदूषण को कम करना संभव हो सके। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर पराली जलाने की परंपरा को समाप्त करना संभव है। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संकट बढ़ाने में प्रदूषण की भूमिका भी अहम है। इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कोरोना का थर्ड वेव जारी रहने तक केंद्रीय सरकार के अस्पतालों में अतिरिक्त 1000 आईसीयू बेड की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है।

बता दें कि पीएम मोदी आज सुबह साढ़े दस बजे देश के आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना संकट और वैक्सीन के वितरण व प्रबंधन के मुद्दे पर बातचीत की है। सीएम केजरीवाल ने बातचीत के दौरान ही पीएम मोदी से दिल्ली के मामले में सहयोग करने की अपील की है।