14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केजरीवाल को आशुतोष का इस्तीफा मंजूर नहीं, बोले- इस जन्म में नहीं होगा स्वीकार

अरविंद केजरीवाल ने आशुतोष के आम आदमी पार्टी से इस्तीफे कहा है कि हम आपको इस जन्म में नहीं छोड़ेंगे।

2 min read
Google source verification
Ashutosh Resignation

केजरीवाल को आशुतोष का इस्तीफा मंजूर नहीं, बोले- इस जन्म में नहीं होगा स्वीकार

नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आप नेता आशुतोष का इस्तीफा स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। आशुतोष के इस्तीफे वाले ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लिखा है कि हम आपका इस्तीफा स्वीकार कैसे कर सकते हैं। ना, इस जन्म में तो नहीं।

'हर सफर की तरह मेरा क्रांतिकारी सफर खत्म'

आप के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बुधवार की सुबह पार्टी छोड़ छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने एक भावुक ट्वीट में लिखा कि 'हर सफर का अंत होता है। आप के साथ मेरा सहयोग जो अच्छा और क्रांतिकारी रहा, वह भी खत्म हो गया है। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है (और) इसे स्वीकार करने के लिए अनुरोध किया है।' उन्होंने कहा, 'इसके पीछे पूरी तरह से व्यक्तिगत कारण हैं। (पार्टी) (और उन लोगों) के लिए धन्यवाद जिन्होंने मुझे पूरा समर्थन दिया। धन्यवाद।'इसके साथ ही उन्होंने अपने इस फैसले पर मीडिया में किसी भी तरह का बयान नहीं देने की बात भी कही है।

कुमार ने केजरीवाल को घेरा

आशुतोष के अचानक इस्तीफे से दिल्ली की राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई, क्योंकि इससे पहले पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास भी केजरीवाल पर अविश्वास जता चुके हैं। राज्यसभा नहीं भेजे जाने के बाद कुमार ने खुलकर केजरीवाल का विरोध किया है। आशुतोष के इस्तीफे के ऐलान पर भी विश्वास ने केजरीवाल को घेरा। अपने ट्वीट में केजरीवाल और आशुतोष का जिक्र किए बगैर उन्होंने लिखा कि हर प्रतिभासम्पन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2G धन लाभित चिंटुओं को एक और “आत्मसमर्पित-क़ुरबानी” मुबारक हो ! इतिहास शिशुपाल की गालियाँ गिन रहा है। आज़ादी मुबारक। लेकिन आशुतोष का इस्तीफा नामंजूर करते हुए पार्टी संयोजक केजरीवाल ने कहा कि आपका इस्तीफा स्वीकार कैसे कर सकते हैं। ना, इस जन्म में तो नहीं।