
मोदी सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल में पहला अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने जा रही है। इससे पहले लोकसभा में चर्चा करते हुए AIMIM के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में सरकार पर निशाना साधते हुए चीन को लेकर नरमी बरतने और देश में नफरत फैलाने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं, उन्होंने संसद में UCC को लेकर भी सरकार के नीयत पर सवाल उठाया।
चीन हमारे जमीन पर है कि नहीं प्रधानमंत्री बताएं- ओवैसी
मणिपुर में हो रही हिंसा पर AIMIM प्रमुख ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि मणिपुर में हथियारों को लूटा जा रहा है। सरकार आखिर क्या कर रही है? क्या चीन हमारी जमीन पर नहीं बैठा है? समस्या देश में है, बॉर्डर पर नहीं। आखिर आप कुलभूषण जाधव को क्यों नहीं लाते वापस। पीएम मोदी को पसमांदा मुस्लिमों से बहुत प्यार है, लेकिन उनके कैबिनेट में एक भी पसमांदा मुस्लिम नहीं है। उन्होंने कहा कि आखिर बिलकिस बानो को न्याय मिलना चाहिए या नहीं, वह देश की बेटी है या नहीं।
मुख्यमंत्री की कुर्सी है जनाजा तो नहीं
उन्होंने कहा कि हरियाणा और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के लिए किसी शायर ने कहा था कि कुर्सी है ये तुम्हारा जनाजा तो नहीं, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते। जहां पर पचास हजार लोग बेघर हो गए। छह लाख हथियारों को लूटा जा रहा है। आखिर कहां गया आपका जमीर। असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हिजाब को एक मसला बना दिया गया और मुस्लिम बच्चियों को शिक्षा से वंचित कर दिया गया। वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री के UCC को लेकर दिए गए बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की नीयत ठीक नहीं उसे मुसलमानों के बेहतरी से कोई मतलब नहीं है वो बस वोट पाने के लिए ऐसा कर रही है।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री क्या परमात्मा हैं, जो उनके आने से सब ठीक हो जाएगा! राज्यसभा में क्यों भड़के मल्लिकार्जुन खरगे?
Published on:
10 Aug 2023 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
