
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा को लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) ने एक के बाद एक ट्वीट के जरिये गृह मंत्रालय और अमित शाह पर सवाल उठाया है। ओवैसी ने ट्वीट में एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर ओवैसी ने सीधे अमित शाह पर निशाना साधा है।
ओवैसी ने जो वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है उसमें जमीन पर लेटे कुछ युवकों पर पुलिसकर्मी लठ चला रहे हैं।
दिल्ली पुलिस का ये चेहरा दिखाते हुए ओवैसी ने अमित शाह पर निशाना साधा है और कहा है ये आपके पुलिसकर्मी हैं जिनका भारतीय गरीमा से कोई लेना देना नहीं है। किस तरह बिना किसी कारण के भारतीयों का अपमान हो रहा है। इन पुलिसकर्मियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की जरूरत है।
आपको बता दें कि दिल्ली में बिगड़ते हालातों को देखते हुए ओवैसी ने गृहमंत्रालय से राजधानी में सेना लगाने की बात भी की है।
आपको बता दें कि दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी हिंसा जारी है। इस हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। जाफराबाद, मौजपुर सहित कई इलाकों में सोमवार को हिंसा के बाद मंगलवार को भी भजनपुरा में दो गुटों में पथराव शुरू हो गया।
Published on:
25 Feb 2020 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
