6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजाद के बाद अशोक चव्हाण छोड़ सकते हैं कांग्रेस, बीजेपी जॉइन करने की अटकलें हुईं तेज

महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी जिसके बाद उसे उनके बीजेपी में शामिल होने कीअटकलें तेज हैं। अब उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Sep 03, 2022

Ashok Chavan To Join BJP? Speculation Rife after his Meetig Maharashtra Dy CM Fadnavis

Ashok Chavan To Join BJP? Speculation Rife after his Meetig Maharashtra Dy CM Fadnavis

कांग्रेस को मिलने वाले झटके खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के बाद अब एक बड़े नेता द्वारा पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। ये नेता और कोई नहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण हैं। चव्हाण ने गुरुवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से गणेश दर्शन के लिए मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। इस मुलाकात के बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं।


आशीष कुलकर्णी ने महाराष्ट्र में राज्यसभा और एमएलसी चुनावों के दौरान एक रणनीतिकार के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब चव्हाण अगर बीजेपी में शामिल होते हैं तो कहीं न कहीं उनकी भूमिका भी खास मानी जाएगी।

हालांकि, इन अटकलों पर सवाल किये जाने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरे बीजेपी में शामिल होने की सभी अटकलें निराधार हैं। मैं आशीष कुलकर्णी के यहां गणेश दर्शन के लिए गया था तब उपमुख्यमंत्री फडणवीस भी पहुंचे थे। अनेक अतिथियों की उपस्थिति में हमारी सौहार्दपूर्ण बैठक हुई। ऐसे में समय से पहले इस तरह के अनुमान लगाना गलत है।" उन्होंने ये भी कहा कि वो कांग्रेस के भारत जोड़ों यात्रा का भी हिस्सा बनेंगे।

यह भी पढ़े- अमित शाह आज से केरल के दो दिवसीय दौरे पर, दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की बैठक में लेंगे भाग

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अशोक चव्हाण के बीजेपी नेताओं के साथ नजदीकियों की खबरें आ रही हैं। उन्होंने महाविकस आघाडी के बहुमत टेस्ट से भी दूरी बना ली थी। अशोक चव्हाण महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के सबसे प्रभावशाली परिवारों में से एक हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री शंकरराव चव्हाण के पुत्र हैं। वो 2008 से 2010 तक राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे हैं।