14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनावः पीएम मोदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना, पूछा-बिहार के लोगों से इतनी नफरत क्यों?

केजरीवाल बिहार आैर पूरे पूर्वांचल के लोगों का हित नहीं चाहते भाजपा जो कहती उसे पूरा करती है    

2 min read
Google source verification
pm_modi654.jpeg

नई दिल्ली| चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद पहली बार दिल्ली के सीबीडी ग्उंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शाहीन बाग को अपने एजेंडे में शामिल कर लिया। पूर्वांचल और बिहार के लोगों की बड़ी आबादी देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़कड़डूमा की सभा में उनसे कनेक्ट होने की कोशिश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक पुराने बयान के जरिए उन्हें इस मुद्दे पर घेरा भी।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुन रहा था। वे कह रहे थे कि पटना से आने वाली बसों को दिल्ली में आने से मना कर दिया गया है। बिहार के लोगों के लिए पूर्वाचल के लोगों के लिए ये कैसा पूर्वाग्रह है, जो इस तरह के फैसले करवाता है। यही वो लोग हैं, जो कहते हैं कि पूर्वाचल से 5 सौ रुपए का टिकट लेकर बिहारी आता है और लाखों का इलाज कराकर चला जाता है। पूर्वांचल के लोगों के प्रति, बिहार के लोगों के प्रति इनकी यही सोच है।

पीएम मोदी ने बताया कि अरविंद केजरीवाल बिहार आैर पूरे पूर्वांचल के लोगों का हित नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा कि संसार भर में भारत का सामर्थ्य बढ़ाने में बिहार के लोगों की बहुत बड़ी भूमिका रही है। दिल्ली हो या देश का कोई कोना, हर क्षेत्र में बिहार के लोग सर्वोत्तम करते दिखेंगे मगर उनसे भी ऐसी नफरत, बिहार और पूर्वाचल के लोगों के साथ ऐसी दुर्भावना मेरी समझ से परे है।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रचार के मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड पर चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती उसे पूरा करती है, भाजपा के लिए देश का हित सबसे ऊपर है। अपने वादों को पूरा करने के लिए हम दिन-रात एक कर रहे हैं।