
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ( Union Minister Babul Supriyo ) ने सीएम ममता बनर्जी ( CM Mamata Banerjee ) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में परिवर्तन के हिमायती लोग तृणमूल कांग्रेस से तंग आ चुके हैं। अब यहां के लोग सीएम ममता बनर्जी से छुटकारा चाहते हैं।
केंद्रीय मंत्री सु्प्रियो ने ( Union Minister Babul Supriyo ) तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर कटाक्ष भी किया है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट की शुरूआत इस बात के प्रत्यक्ष प्रमाण हैं।
झूठे वादों से जनता परेशान
जनता से सीधा संवाद करने वाली ममता बनर्जी के बारे में उन्होंने कहा कि टीएमसी के इस कदम से साफ है कि जनता के साथ उनका जुड़ाव खत्म हो गया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने प्रदेश की जनता से केवल झूठे वादे किए। उनके झूठे वादों से प्रदेश की जनता परेशान है।
अब पीके का सुझाव नहीं आता काम
बाबुल सुप्रियो ( Union Minister Babul Supriyo ) ने कहा कि लगता है जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने टीएमसी प्रमुख को जनता से जुड़ने के लिए हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट शुरू करने का सुझाव दिया है।
भाजपा ने दावा किया है कि टीएमसी की ये पहल भाजपा की नकल है। इसमें कुछ भी नया नहीं है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं रहने के बाद जनता से सीधा संपर्क के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट की शुरूआत की है।
जनता से दूर हुईं ममता
इस मुद्दे पर भाजपा नेता और कभी सीएम के खासमखास रहे मुकुल रॉय ( BJP Mukul Roy ) ने कहा कि ममता बनर्जी अब तक जनता से सीधा संवाद विकसित नहीं कर पाई हैं।
सच तो यह है कि पश्चिम बंगाल की जनता के साथ उनका जुड़ाव खत्म हो गया है।
Updated on:
30 Jul 2019 01:37 pm
Published on:
30 Jul 2019 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
