
नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया एक बार फिर से राजनीति के मैदान में गोल करने के लिए तैयार हैं। गुरुवार को बाइचुंग भूटिया ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया। भूटिया की नई पार्टी का नाम है हमरो सिक्किम पार्टी। दिल्ली में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में नई पार्टी की घोषणा के दौरान पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी दिलीप राय और सिक्किम से पहले IAS अधिकारी मेघा निधी दहल भी मौजूद थे। 41 साल के बाइचुंग भूटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ये सिक्किम के लोगों की पार्टी है मैं इसका अध्यक्ष नहीं हूं मैं सिर्फ सिक्किम के लोगो के लिए आया हूं। इस बार उनका पूरा ध्यान अपने गृह राज्य सिक्किम पर रहेगा
सिक्किम पर रहेगा पूरा ध्यान
पार्टी का ऐलान करने से पहले उन्होंने ‘पत्रिका’ से एक्सक्लूसिव बातचीत की थी और दिल खुलकर सिक्किम, खेल और फिर से राजनीति में आने का क्या मकसद है जैसे मुद्दे पर बात की। भूटिया ने बताया था कि जो काम वह बंगाल में नहीं कर पाए वह अब सिक्किम में करेंगे। उन्होंने बताया था कि बंगाल में चुनाव लड़ने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया था। जो मैं बंगाल में नहीं कर पाया है। वह अब सिक्किम में करूंगा। भूटिया इस बार अपना पूरा ध्यान अपने गृह राज्य सिक्किम पर लगाना चाहते हैं।
पवन चामलिंग को देंगे चुनौती
सिक्किम में करीब 24 साल से पवन कुमार चामलिंग मुख्यमंत्री हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप सीएम चामलिंग को चुनौती देने जा रहे हैं ? उनका जवाब था कि सिक्किम में चामलिंग सरकार ने काम तो किया ही है तभी तो इतने साल से वह सत्ता पर काबिज हैं लेकिन सिक्किम से उनके अलावा कोई और नेता निकल कर सामने नहीं आ रहा हैं। भूटिया ने मुताबिक वह युवाओं को भी अपनी पार्टी में मौका देंगे। पार्टी की घोषणा के दौरान युवा भी देखने को मिले हैं। आप को यहां बता दें कि भूटिया ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी के साथ अपना राजनीतिक सफरशुरू किया। दार्जिलिंग में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने साल 2014 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें हार मिली इस साल वह TMC से अलग हुए थे। 32 सदस्यीय वाली सिक्कम विधानसभा के लिए 2019 में मतदान होगा।
Published on:
26 Apr 2018 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
