
शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से पर्चा भर ममता के सामने पेश की बड़ी चुनौती।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम विधानसभा सीट से भारी समर्थकों के साथ बीजेपी प्रत्याशी व कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव अधिकारी कार्यालय पहुुंचकर अपना नामांकन पत्र भरा। इससे पहले पहले शुभेंदु अधिकारी ने हल्दिया में एक रोड शो का भी नेतृत्व किया।
बंगाल में असली परिवर्तन बीजेपी लाएगी
इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि पश्चिम बंगाल की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी का साथ देगी। बंगाल में असली परिवर्तन के लिए बीजेपी को लाएगी। टीएमसी से प्रतिस्पर्धा का कोई सवाल नहीं है। बीजेपी ने 2019 में लोकसभा की 18 सीटें जीतीं। इस बार हम 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और भारी बहुमत पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएंगे।
हमारा मुद्दा विकास है
वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेेंद्र प्रधान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी मजबूत सरकार बनाएगी । हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे। हमारा नारा और प्रदेश की जनता से वादा ही सोनार बंग्ला की है। इस बार बंगाल की परिवर्तन की लहर है और पूरी तरह से आशोल परिवर्तन होगा।
बता दें कि नामांकन पत्र भरने से पहले शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम के कई मंदिरों में पूजा अर्चना की। उनके साथ तीनों केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति इरानी और बाबुल सुप्रीयो और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी मौजूद थे।
Updated on:
12 Mar 2021 01:20 pm
Published on:
12 Mar 2021 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
