
सीएम नीतीश कुमार
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) में पहले चरण की 71 सीटों पर बुधवार को मतदान खत्म होने के बाद अब राजनीतिक दलों की नजर आगामी दूसरे और तीसरे चरण मे टिकी हैं। यही वजह है कि दूसरे और तीसरे चरण में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए स्टार प्रचारकों के जरिए पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं। इसी कड़ी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) गुरुवार को चार ताबड़तोड़ रैलियों के जरिए अपने पक्ष में वोट मांगेंगे।
नीतीश कुमार आज चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इनमें पश्चिमी चम्पारण के बाल्मिकीनगर विधानसभा, सिकटा विधानसभा, पूर्वी चम्पारण के नरकटिया विधानसभा और सारण जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की रैलियां होंगी।
आपको बात दें कि बिहार में कुल 243 में से अभी तीन और सात नवंबर को कुल 172 सीटों पर मतदान होना है। जबिक 71 सीटों पर बुधवार को मतदान हो चुका है।
Published on:
29 Oct 2020 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
