
राजद ने जारी किया घोषणा पत्र
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Polls ) के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरजेडी का घोषणा पत्र (RJD manifesto) जारी कर दिया। आपको बता दें कि राजद के घोषणा पत्र को 'प्रण हमारा संकल्प बदलाव का' नाम दिया गया है।
इस घोषणा पत्र में राष्ट्रीय जनता दल ने करीब 17 मुद्दों को शामिल किया है। इनमें में सबसे ऊपर रोजगार के मुद्दे को रखा गया है। इसके बाद कृषि, उद्योग और शिक्षा जैसे मुद्दों को राजद ने अपने मेनिफेस्टो में जगह दी है।
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव अपने भाषणों में लगातार प्रदेश में नौकरी देने का वादा कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वे सत्ता में आते हैं तो पहली कैबिनेट मीटिंग में 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी। इसके अलावा बिहार से पलायन रोकने से लेकर शिक्षकों के समान वेतन तक जैसे मुद्दों के जरिए वे जनता के बीच वोट मांग रहे हैं।
Published on:
24 Oct 2020 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
