14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Chunav : बीजेपी-जेडीयू की आज जारी हो सकती है लिस्ट, एलजेपी को लेकर एनडीए का प्लान बी तैयार

बीजेपी-जेडीयू के बीच सीटों शेयरिंग को लेकर बनी सहमति। एलजेपी का एनडीए से अलग होने की स्थिति में वीआईपी एनडीए में एंट्री के लिए तैयार। जेडीयू अपने कोटे से हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा को देगी सीट।

2 min read
Google source verification
BJP-JDU

बीजेपी-जेडीयू के बीच सीटों शेयरिंग को लेकर बनी सहमति।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Election ) को लेकर एनडीए के घटक दलों के बीच लगभग सहमति बन गई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी और जेडीयू के नेता 50:50 के फार्मूले पर सीटों के आवंटन को लेकर सहमत हो गए हैं। इस बात की भी संभावना है कि दोनों दल आज अपनी सूची भी जारी कर दें।

हालांकि गठबंधन के एक सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। अगर एलजेपी अलग चुनाव लड़ने का निर्णय लेती है तो उसकी काट के लिए बीजेपी की ओर से प्लान बी तैयार है।

एलजेपी को लेकर संस्पेंस बरकरार

इस बीच केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की अचानक तबीयत खराब होने और दिल का आपरेशन होने की वजह से एलजेपी की अहम बैठक शनिवार को नहीं हुई। फिलहाल, एलजेपी एनडीए के साथ चुनाव लड़ेगी या नहीं, इस बात को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। वहीं, चिराग पासवान ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर लोजपा ने सलाह और बिहार के चार लाख लोगों का इनपुट लेकर एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया। इस विजन का लक्ष्य बिहार के स्तर को ऊंचा उठाना है। अपने पोस्ट में चिराग ने पीएम की तारीफों के पुल बांधे हैं।

Bihar Election : जेडीयू ने दी इस बात की चेतावनी, कहा - एलजेपी के रुख पर बीजेपी तत्काल ले फैसला

50:50 के आधार पर सीट का विभाजन तय

बीजेपी के एक एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि अगर एलजेपी गठबंधन से बाहर निकलने का फैसला करती है, तो पार्टी प्लान बी के साथ तैयार है। दूसरी तरफ एनडीए के दोनों बड़े साझेदारों ने पहले चरण के लिए सीटों को अंतिम रूप दे दिया है। कुछ सीटों को लेकर गतिरोध के बावजूद सीट विभाजन 50-50 के आधार लगभग तय है।

हमारा गठबंधन केवल बीजेपी से

चिराग पासवान के रुख पर बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि एलजेपी जिद्द पर अड़ी है। हम नई दिल्ली में उनकी बैठक के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जेडीयू ने कहा कि पार्टी का गठबंधन केवल भाजपा के साथ है। बीजेपी को यह तय करना है कि वह LJP को कितनी सीटें देना चाहती है। यह उनका आंतरिक मामला है। जहां तक जेडीयू का संबंध है तो हम मांझी की HAM को समायोजित कर रहे हैं।

Bihar Assembly Election : इस बार जीत की कम, सीएम बनने को लेकर सियासी जोड़तोड़ ज्यादा

क्या है बीजेपी का प्लान बी

बीजेपी की ओर से कहा गया है कि अगर एलजेपी गठबंधन से बाहर निकलने का फैसला करती है तो पार्टी प्लान बी के साथ तैयार है। ऐसी स्थिति में मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को शामिल करने पर विचार किया जा सकता है।