Bihar Election: बिहार में जुबानी जंग जारी, अब JDU के इस नेता ने दिया ऐसा बयान
- Bihar Election: शनिवार को बिहार में आखिरी चरण का मतदान
- नेताओं का जुबानी जंग लगातार जारी
- JDU नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी, लालू प्रसाद, चिराग पर साधा निशाना

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) की सरगर्मी अब आखिरी चरण में है। शनिवार को तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। लेकिन, अब तक जुबानी जंग जारी है। नेता एक-दूसरे पर लगातार जुबानी हमला कर रहे हैं और गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर हमला बोला है। नीरज कुमार ने एक के बाद एक ट्वीट के इन नेताओं पर निशाना साधा है।
पढ़ें- Bihar Election: तीसरे चरण में मिथिलांचल, सीमांचल के साथ कोसी की निर्णायक भूमिका, ये है जाति समीकरण
वो बिहार नहीं चारागाह चाहते हैं
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) November 6, 2020
जंगलराज के युवराज@yadavtejashwi
फिर जंगलराज चाहते हैं
लूट-खसोट की बयार चाहते हैं
सुशासन नहीं दुःशासन राज चाहते हैं
9वी फेल ने क्या तरकीब अपनाया
उड़नखटोले के माफिक युवाओं को नचाया
बेशर्म, बेअदब सम्मान मांगते हैं
जंगलराज के युवराज बिहार मांगते हैं।
नीरज कुमार ने तेजस्वी पर साधा निशाना
नीरज कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वो बिहार नहीं चारागाह चाहते हैं, जंगलराज के युवराज तेजस्वी यादव, फिर जंगलराज चाहते हैं, लूट-खसोट की बयार चाहते हैं, सुशासन नहीं दुःशासन राज चाहते हैं, 9वीं फेल ने क्या तरकीब अपनाया, उड़नखटोले के माफिक युवाओं को नचाया, बेशर्म, बेअदब सम्मान मांगते हैं, जंगलराज के युवराज बिहार मांगते हैं।' दूसरे ट्वीट में नीरज कुमार ने लिखा, 'तुम तो ठहरे कलाकार, साथ क्या निभाओगे चुनाव बाद बँगले में बन्द हो जाओगे, एक बार बँगले में, क्या नौटंकी तुमने की थी टेक-टेक, री टेक से गुरु दक्षिणा क्या खूब दी थी, सपना फर्स्ट बनने का, ट्रेलर खूब दिखाया है तुम तो ठहरे कलाकार, साथ क्या निभाओगे, चुनाव बाद बँगले में तुम तो बन्द हो जाओगे।'
तुम तो ठहरे कलाकार, साथ क्या निभाओगे चुनाव बाद बँगले में बन्द हो जाओगे
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) November 6, 2020
एक बार बँगले में, क्या नौटंकी तुमने की थी टेक-टेक, री टेक से गुरु दक्षिणा क्या खूब दी थी
सपना फर्स्ट बनने का, ट्रेलर खूब दिखाया है तुम तो ठहरे कलाकार, साथ क्या निभाओगे
चुनाव बाद बँगले में तुम तो बन्द हो जाओगे।
JDU नेता ने किए कई ट्वीट
वहीं, एक अन्य ट्वीट में जेडीयू नेता ने लिखा, 'शराबबंदी इन्हें रास नहीं आता, विकास तो कतई नहीं सुहाता, आतंक के बॉर्डर पर बैठे युवराज को, लॉ एंड आर्डर तनिक नहीं बुझाता, हवस का आरोपी है पी.ए. इनका,
जैसे मुकुट का मणि जैसा।' इसके अलावा नीरज कुमार ने राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव को लेकर कहा कि कैदी नंबर 3351 आदतन अपराधी है, बेल पर सुनवाई न्यायिक प्रक्रिया है, लेकिन लालू यादव किसी आंदोलन में जेल नहीं गए थे, भ्रष्टाचार के आरोप में लालू जेल में हैं और वे आदतन अपराधी हैं, लालू पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है।' गौरतलब है कि बिहार में इस बार काफी सियासी उठापटक देखने को मिला है और कई नेता भी पार्टी बदल चुके हैं और गठबंधन में काफी उलटफेर हुआ है।
पढ़ें- संयोग: IPL और बिहार का विजेता कौन? एक ही दिन आएगें दोनों के नतीजे
शराबबंदी इन्हें रास नहीं आता
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) November 6, 2020
विकास तो कतई नहीं सुहाता
आतंक के बॉर्डर पर बैठे युवराज को
लॉ एंड आर्डर तनिक नहीं बुझाता
हवस का आरोपी है पी.ए. इनका,
जैसे मुकुट का मणि जैसा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi