24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Election Result 2020: भाजपा के कद्दावर नेता नंदकिशोर यादव पटना साहिब से पीछे

HIGHLIGHTS Bihar Assembly Election Result 2020: बिहार सरकार के पथ निमार्णविभाग मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता नंदकिशोर यादव ( Nandkishor yadav ) पटना साहिब विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर नंदकिशोर का सीधा मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदवार प्रवीण कुशवाहा से है।

less than 1 minute read
Google source verification
nandkishor_yadav.jpg

Bihar Election Result 2020: BJP's strong leader Nandkishore is behind At Patna Sahib

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Election Result 2020 ) के परिणाम अब धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं और कई दिग्गज नेताओं व मंत्रियों के किस्मत का फैसला होने जा रहा है। बिहार सरकार के पथ निमार्णविभाग मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता नंदकिशोर यादव ( Nandkishor yadav ) पटना साहिब विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर नंदकिशोर का सीधा मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदवार प्रवीण कुशवाहा से है।

वर्ष 2015 के चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के नंद किशोर यादव ने 46.9 प्रतिशत वोट प्रतिशत के साथ बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं 45.4 प्रतिशत वोट प्रतिशत के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी संतोष मेहता दूसरे स्थान पर रहे थे। पटना साहिब विधानसभा सीट बिहार के मगध क्षेत्र का हिस्सा है।

Bihar Chunav Result: राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे, जानिए हाई प्रोफाइल सीट का हाल

बता दें कि 2015 के चुनाव में इस सीट पर कुल 3,39,000 मतदाता थे, जिनमें से 55.3 फीसदी ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इससे पहले 2010 में 68.1 फीसदी वोट हासिल कर भाजपा प्रत्याशी नंद किशोर यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार परवेज़ अहमद को पराजित किया था। परवेज अहमद को 19.4 प्रतिशत मत मिले थे।