17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Election Result: तेजप्रताप ने तेजस्वी को दी बधाई, लिखा- तेजस्वी भवः बिहार

बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी सुबह 9.45 बजे तक 243 में से 167 सीटों पर रुझान आ चुके

less than 1 minute read
Google source verification
ui.png

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है। सुबह 9.45 बजे तक 243 में से 167 सीटों पर रुझान आ चुके हैं। शुरुआती रुझानों के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल वाले महागठबंधन को फायदा होता नजर आ रहा है। जबकि भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए को बड़ा नुकसान लग रहा है। अब तक के रुझानों में महागठबंधन 91 और एनडीए 67 सीटों पर बढ़त बनाए है। आरजेडी की बढ़त से पार्टी समर्थकों में जश्न का महौल है। कार्यकर्ता एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। इस बीच तेजस्वी यादव को सोशल मीडिया हैंडल्स पर लगातार बधाइयां मिलने लगी हैं। हालांकि अभी तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है। लेकिन अभी तक के आंकड़ों में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं।

इसके साथ ही पटना स्थित राबड़ी आवास के बाहर भी काफी संख्या में समर्थकों की भीड़ जमा है। तेजस्वी यादव को शुभकामनाएं देते हुए उनके भाई और बहनों ने भी ट्वीट किया है. तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य (जो कि सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं) ने ट्वीट करते हुए लिखा है विजयी भव: तेजस्वी भव: बिहार.