
Bihar Assembly Election: पप्पू यादव और चंद्रशेखर ने बनाया PDA, भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना
नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) को लेकर मतदान से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। राजनीति के नए समीकरण बनने और बिगड़ने के बीच बाहूबली नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव ( Former MP Pappu Yadav ) की जन अधिकारी पार्टी, चंद्रशेखर आजाद ( Chandrasekhar Azad )
की आजाद समाज पार्टी, BMP और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ( SDPI ) ने मिलकर नए गठबंधन की नींव रखी है। चुनाव से पहले एक मंच पर आए इन नेताओं ने इस गठबंधन का नाम है प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस यानी PDA रखा है।
'कांग्रेस की आदत अपमान होना हो गई'
इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार को कैसे बचाया जाए, उसके लिए ये गठबंधन है। यादव ने कहा कि आप मत सोचिए की अंतिम है। यही नहीं यादव ने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला। पप्पू ने कांग्रेस के साथ गठबंधन न करने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस की आदत अपमान होना हो गई है। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होते ही राज्य में सियासी हलचल तेजी हो गई हैं। रानजीतिक बहस और बयानबाजी के साथ ही नेताओं ने अपने लिए सुरक्षित ठिकाने भी तलाशने शुरू कर दिए हैं, यही वजह है कि बिहार में एक बार फिर दल बदल का दौर शुरू हो गया है।
एक मतदान केंद्र पर सिर्फ एक हजार लोग ही वोट देंगे
इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार वहीं हैं, जिन्होंने जीतनराम मांझी का संभु बध किया था। जबकि आज उनको ऐश्वर्या तो सुशांत, तो राघुवंश बाबू याद आते हैं। पप्पू यादव ने कहा कि चंद्रशेखर बिहार बचाने के लिए आए हैं। हम स्वागत करेंगे उपेन्द्र कुशवाहा जी का, चिराग पासवान जी का और कांग्रेस का भी। भारतीय जनता पार्टी शिखंडी का रोल अदा कर रही है। आपको बता दें कि बिहार में एक अक्टूबर से विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होकर 10 नवंबर तक काउंटिंग चलेगी। बिहार चुनाव के दौरान कोरोना के खतरे से बचाव के लिए आयोग ने कई खास इंतजाम किए हैं। मसलन, 2015 के मुकाबले 62 प्रतिशत से ज्यादा नए मतदान केंद्रों की व्यवस्था हुई है। जिससे इस बार एक मतदान केंद्र पर सिर्फ एक हजार लोग ही वोट देंगे।
Updated on:
28 Sept 2020 10:44 pm
Published on:
28 Sept 2020 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
