29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेमंता बिस्वा सरमा की युवाओं को सलाह- लव जिहाद से बचना हो तो धर्म से बाहर शादी न करें

Love Zihad: गोलाघाट में हुए तिहरे हत्याकांड पर अब राजनीति तेज होती जा रही है। भाजपा नेता इस हत्याकांड को लव जिहाद का नतीजा बताया है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला लव जिहाद का है। मृतक परिवार हिंदू था और आरोपी मुस्लिम समुदाय से आता था।

less than 1 minute read
Google source verification
 biswa-sarma-advice-if-you-want-to-avoid-love-jihad-dont-marry-outside

असम के गोलाघाट में हुई हिंदू महिला और उसके माता-पिता की हत्या पर मुख्यमंत्री हेंमंता बिस्वा सरमा ने अजीबो गरीब बयान दिया है। इस हत्याकांड पर मीडिया से बात करते हुए सरमा ने इसे लव जिहाद बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को धर्म के बाहर शादी नहीं करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के युवाओं से लव जिहाद को भी रोकने की अपील की है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बोरा की तरफ से महाभारत को लेकर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है।

भाजपा नेताओ का आरोप आरोपी ने पहचान छुपाई

गोलाघाट में हुए तिहरे हत्याकांड पर अब राजनीति तेज होती जा रही है। भाजपा नेता इस हत्याकांड को लव जिहाद का नतीजा बताया है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला लव जिहाद का है। मृतक परिवार हिंदू था और आरोपी मुस्लिम समुदाय से आता था। उसने पहले फेसबुक पर खुद का हिंदू नाम से परिचय कराया और लड़की को अपने प्यार में फंसाया।

महाराभारत में भी लव जिहाद-कांग्रेस अध्यक्ष

वहीं, इसी दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा ने महाभारत को लेकर एक विवादित बयान दिया हैं। एक जनसभा को संबोधित करते हुए बोरा ने कहा कि जब भगवान कृष्ण रुक्मणी से शादी करना चाहते थे, तब अर्जुन महिला का रूप रखकर आ गए थे। महाराभारत में भी लव जिहाद है। इस पर सीएम सरमा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बयान को सनातन और हिंदू धर्म के खिलाफ बताया है। उन्होंने कांग्रेस से साफतौर पर कहा कि भगवान की तुलना आपराधिक गतिविधि से करना स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 11 दिनों में 400 से ज्यादा NDA के सांसदों से मिलेंगे PM मोदी, विपक्ष को हराने के लिए बनाएंगे रणनीति

Story Loader