नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान को शुरू कर दिया है। इस दौरान दोनों पार्टियों में अवैध कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख लोगों को कब्जा दिलाने का श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी ने अवैध कॉलोनियों का जिक्र करते हुए अपने नेताओं के पोस्टर चिपकाए हैं। भाजपा की ओर राजधानी में लगे इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेहरा बनाय गया है।